टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की बल्ले-बल्ले मिले करोड़ों रूपये, टीम इंडिया पर भी हुई पैसे की बारिश

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024:

लंबे समय से जीत के लिए आस लगाए बैठी न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की मुराद पूरी हो गई है आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया है न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दुबई में खेले गये मैच में करारी हार का सामना करवाया है महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम यहां 2009 और 2010 में रनअर अप रही थी। इस टीम ने खिताबी मुकाबले में लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाने वाली साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त दी। खिताबी जीत से न्यूजीलैंड की टीम मालामाल हो गई। उसे वर्ल्ड कप जीतने पर ओवरऑल 21.40 करोड़ रुपये मिले जिसमें 19.67 करोड़ टाइटल जीतने पर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारने वाली उप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम के खाते में कुल 11.56 करोड़ रुपये गए जिसमें दूसरे नंबर पर रहने के लिए 9.83 करोड़ शामिल था। वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप में दो मुकाबले जीते थे। इसके लिए उसे 3.74 करोड़ रुपये मिले। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था।

तीन बार पहले भी फाइनल तक पहुंच चुकी है न्यूजीलैंड

महिला टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम तीन बार जगह बनाने में सफल रही थी। लेकिन टीम को पहली बार जीत नसीब हुई है। न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मैच में 32 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया

ऑस्ट्रेलिया को मिले 7.66 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्र्रेलिया को 7.66 करोड़ दिए गए, जबकि अंतिम चार में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 7.40 करोड़ मिले। पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 4 करोड़ मिले। पाकिस्तान को 3.47 करोड़ दिए गए वहीं बांग्लादेश को 3.47 करोड़ जबकि श्रीलंका को 2.08 करोड़ मिले।

फाइनल मुकाबले में क्या-क्या हुआ
अमेलिया केर के ऑलराउंड खेल के दम पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ केर ने बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटका कर मैच पर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया. उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38)  के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *