“स्वास्थ्य मंत्री के दौरे पर सदर अस्पताल का अनोखा फैशन: शुज कवर बना हेड कवर !”

mahi rajput
mahi rajput

बेगूसराय,21 अक्टूबर 2024

बिहार के बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ एक बड़ी लापरवाही। 19 अक्टूबर को बेगूसराय दौरे पर गए मंगल पांडे के साथ सदर अस्पताल में एक अजीब वाकया हुआ। अस्पताल का दौरा करते हुए उन्हें डॉक्टरों और नर्सों ने ‘शूज कवर’ को ‘हेड कवर’ बनाकर पहना दिया। मतलब पैरों में पहनने वाला ‘शूज कवर’ उनके सिर पर बाकायदा ‘हेड कवर’ बन गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलइस घटना की तस्वीरें खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मंगल पांडे के साथ खड़े डॉक्टर और नर्स ने अपने सिर पर ‘हेड सर्जिकल कवर’ पहना हुआ है, जबकि मंत्री जी के सिर पर ‘शूज कवर’ चढ़ा हुआ है। इस दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला और सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें से किसी ने भी मंत्री जी को इस बारे में नहीं बताया।

मंगल पांडे के इस ‘शूज कवर’ वाले ‘हेड कवर’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कई लोगों ने इस वाकये को शर्मनाक बताया है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की मिसाल बताया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है कि ऐसा मजाक किसने किया है कि शूज कवर को हेड कवर के रूप में पहना दिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

यह घटना बेगूसराय सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। सवाल यह उठता है कि आखिर एक स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस तरह की लापरवाही कैसे बरती जा सकती है? क्या अस्पताल प्रबंधन इतना भी नहीं जानता कि ‘शूज कवर’ और ‘हेड कवर’ में क्या फर्क होता है? गौरतलब है कि मंगल पांडे 19 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय गए थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की, जिसमें सदर अस्पताल का निरीक्षण और सेपरेटर मशीन का उद्घाटन भी शामिल था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *