प्रशांत किशोर ने दिया विवादित बयान

Shubham Singh
Shubham Singh

पटना  , 16 सितंबर 2024

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें CAA और NRC के विरोध के कारण जदयू से निकाल दिया था।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार के लिए कही गई बात पर नेताओं के भी बयान आने लगे हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया में कहा था कि नीतीश कुमार उनकी मां और पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के पास आए थे और हाथ जोड़कर सरकार बनाने का आग्रह किया था। राबड़ी देवी के सामने नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने का वीडियो भी आरजेडी सपोर्टरों की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस घटना पर जनसुराज यात्रा के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार के लिए कही गई बात पर नेताओं के भी बयान आने लगे हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया में कहा था कि नीतीश कुमार उनकी मां और पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के पास आए थे और हाथ जोड़कर सरकार बनाने का आग्रह किया था। राबड़ी देवी के सामने नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने का वीडियो भी आरजेडी सपोर्टरों की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस घटना पर जनसुराज यात्रा के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इससे पहले प्रशांत किशोर से जब पूछा गया कि आगामी 2 अक्टूबर को उनकी नई पार्टी बनने वाली है इसके लिए क्या तैयारी है। इसपर प्रशांत ने कहा कि उनकी कोई एक दो दिन की तैयारी से पार्टी नहीं बनेगी। 2 अक्टूबर को जो होना है उसका प्रयास लंबे समय से यात्रा के रूप में चल रही है .

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *