EducationUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक 11200 एमबीबीएस सीटों वाला राज्य

लखनऊ,11 सितंबर,2024

उत्तर प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मिली मंज़ूरी..


उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा
राज्य बना जिसको एक साल के भीतर ही मेडिकल की 1200 सीटें दी गई हैं।
इसी के साथ प्रदेश में अब कुल एमबीबीएस की 11200 सीटें हो गयी हैं जो देश के किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है। इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेज की 5150 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 6050 एमबीबीएस की सीटें शामिल है।

वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज का संकल्प पूरा करने में जुटी योगी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और कौशांबी के पांच और नये मेडिकल कॉलेज को मान्यता देते हुए एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा कानपुर देहात और ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सीटों को बढ़ाकर 50 से 100 कर दिया गया है।

इसी के साथ प्रदेश में एमबीबीएस की 600 और सीटों में बढ़ोत्तरी हुई। इस प्रकार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की नयी सीटों की संख्या 1200 पहुंच गयी है।

इससे पहले बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, कानपुर देहात, ललितपुर और सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button