CricketSports

RCB का इंतजार खत्म, IPL 2025 में बन सकती है चैंपियन – जानिए 7 मजबूत संकेत

बेंगलुरु, 30 मई 2025:
RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बनाकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। हालांकि खिताब अभी तक हाथ नहीं लगा है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को अब इस टीम से बड़ी उम्मीदें हैं। कारण है – पिछले सात IPL सीजन का ट्रेंड, जो ये इशारा करता है कि RCB इस बार इतिहास रच सकती है।

दरअसल, पिछले 7 सालों के IPL विजेताओं पर गौर करें, तो एक बात कॉमन रही – हर बार जो टीम सबसे पहले फाइनल में पहुंची, वही आखिरकार चैंपियन बनी। साल 2018 में CSK, 2019 और 2020 में MI, 2021 में फिर से CSK, 2022 में GT, 2023 में CSK और 2024 में KKR – सभी ने पहले फाइनल का टिकट कटाया और फिर ट्रॉफी उठाई।

RCB इस बार भी उसी ट्रेंड को फॉलो कर रही है – सबसे पहले फाइनल में एंट्री लेने वाली टीम। ऐसे में अगर इतिहास खुद को दोहराता है, तो 3 जून को RCB को पहली बार IPL ट्रॉफी उठाते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

RCB की इस सफलता की एक और वजह उसका संतुलित प्रदर्शन रहा है – फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी, विराट कोहली की अनुभवपूर्ण मौजूदगी, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की धारदार भूमिका ने टीम को मजबूत बनाया है।

हालांकि विरोधी टीम का प्रदर्शन और दबाव का असर भी मैच में बड़ी भूमिका निभाएगा, लेकिन आंकड़े, ट्रेंड्स और RCB की लय – सभी कुछ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इंतजार खत्म हो सकता है।

RCB के फैंस सालों से इस पल का इंतजार कर रहे हैं। क्या 2025 का फाइनल वो ऐतिहासिक दिन होगा? सभी की निगाहें अब 3 जून को होने वाले उस महामुकाबले पर टिकी हैं, जहां RCB इतिहास रचने के सबसे करीब नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button