लखनऊ, 21 अगस्त
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कभी जिसे सबसे खतरनाक बॉलर मानते थे, वही मॉर्ने मॉर्कल टीम इंडिया को बॉलिंग की कोचिंग देंगे।
लखनऊ। हाल ही में बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बीसीसीआई के इस फैसले में जाहिर है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की सहमति शामिल है लेकिन मॉर्कल के गेंदबाजी कोच बनने के बाद से ही खेल जगत से लेकर सोशल मीडिया तक ये चर्चाएं तेज हैं कि कभी गंभीर जिनसे डरते थे अब उन्हीं के साथ मिलकर टीम की बॉलिंग पर काम करेंगे।
दरअसल गौतम गंभीर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि मॉर्ने मॉर्कल उनके क्रिकेट कॅरियर के सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक थे और उन्हें खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा। यही वजह रही कि आईपीएल में गौतम गंभीर ने मॉर्केल को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स में भी शामिल किया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर और मॉर्कल का ये डर से दोस्ती तक का सफर टीम इंडिया की बॉलिंग की धार पर कैसा असर डालता है।
मॉर्कल के रिकॉर्ड्स पर एक नजर-
86 टेस्ट मैचो- 309 विकेट
117 वनडे- 188 विकेट
44 टी20- 47 विकेट