
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 30 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का बड़ा अभियान जारी है। पिछले एक महीने में जिले के करीब 300 संस्थानों में छापेमारी की गई, जिसमें 250 से अधिक खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग हुई। पनीर, चाय पत्ती, हल्दी, जीरा, तेल, रिफाइंड और मछली जैसे रोजमर्रा के खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने के बाद विभाग सख्त कार्रवाई में जुट गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में पहली बार एक दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप है, जिससे आम लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मिलावटी सामान के सेवन से लिवर संबंधी रोगों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और मिलावट से प्रभावित मरीजों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, साहिबगंज मंडी में छापेमारी के दौरान व्यापारियों का विरोध भी देखने को मिला, जिसे मीडिया के हस्तक्षेप से शांत कराया गया। कार्रवाई अभी जारी है।