
अहमदाबाद, 31 मई 2025:
आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और फैंस की नजरें अब क्वालिफायर-2 मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह अहम मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का विजेता फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा। लेकिन अगर यह मुकाबला बारिश या किसी अन्य वजह से रद्द हो जाता है, तो फाइनल में किसे मौका मिलेगा – इस पर भी सबकी नजर है।
आईपीएल नियमों के अनुसार, यदि क्वालिफायर-2 मुकाबला रद्द हो जाता है और रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो पाता, तो लीग स्टेज में ऊंची रैंकिंग वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलता है। इस सीजन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 19 अंकों और बेहतर नेट रन रेट (+0.376) के साथ पहला स्थान हासिल किया है। ऐसे में अगर मुकाबला नहीं हो पाता, तो पंजाब किंग्स को फाइनल में खेलने का अधिकार मिलेगा और वह आरसीबी से भिड़ेगी, जिसने पहले ही क्वालिफायर-1 में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया है। हालांकि, लीग स्टेज में उसका स्थान नीचे रहा था, इसलिए नियमों के अनुसार उसे वरीयता नहीं मिलेगी। बीसीसीआई ने हर हाल में नतीजा निकालने की कोशिश के तहत रिजर्व डे भी रखा है। यदि मैच निर्धारित दिन पूरा नहीं हो पाता, तो अगले दिन वहीं से शुरू किया जाएगा जहां रोका गया था, लेकिन परिणाम निकालने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना अनिवार्य है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अहमदाबाद का मौसम कैसा रुख अपनाता है और क्या क्रिकेट प्रेमियों को फाइनल में दो जबरदस्त टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी या फिर नियमों के आधार पर पंजाब को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।