
कोटा, 2 जून 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं और इस साल देशभर में पहली रैंक हासिल की है कोटा के रजित गुप्ता ने। आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रजित ने 360 में से 332 अंक हासिल कर टॉप किया है। रजित गुप्ता ने जेईई मेन्स 2025 में भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया था, जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैंक 16वीं थी।
रजित कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में इंजीनियर हैं, जबकि उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा में 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान से तैयारी की थी।
इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्टों में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब सफल उम्मीदवार 3 जून से जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
आईआईटी कानपुर ने नतीजों के साथ फाइनल आंसर की और विषयवार कटऑफ भी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉपर्स की सूची में रजित गुप्ता के बाद शशम जिंदल, माजिद मुजाहिद हुसैन, पार्थ मंदार वार्टक, उज्ज्वल केसरी, अक्षत कुमार चौरसिया, साहिल मुकेश देव, देवेश पंकज भिया, अर्नव सिंह और वडलामुड़ी लोकेश शामिल हैं।
पिछले वर्ष भी कोटा के ही वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया था, और इस बार फिर कोटा ने एक और टॉपर देश को दिया है।