
मुंबई, 2 जून 2025:
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। शो के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और फैंस इस बार के कंटेस्टेंट्स को लेकर खासे उत्साहित हैं। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स ने थीम और प्रतिभागियों के नाम को गोपनीय रखा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ चर्चित चेहरों के नाम सामने आए हैं जिन्हें इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।
सबसे पहला नाम अभिनेत्री डेजी शाह का बताया जा रहा है, जो सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में नजर आ चुकी हैं। वह रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में भी दिख चुकी हैं। उनके बाद अभिनेता शरद मल्होत्रा का नाम भी लिस्ट में शामिल है, जिन्हें शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से लोकप्रियता मिली थी।
इसके अलावा, इस बार शो में कपल के तौर पर राम कपूर और गौतमी कपूर की भी एंट्री हो सकती है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक और चर्चित नाम खुशी दुबे का है, जो टीवी शो जादू तेरी नजर में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं।
शशांक व्यास, जो बालिका वधु में नजर आए थे, उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर मशहूर अरिश्फा खान का नाम भी संभावित कंटेस्टेंट्स में सामने आया है।
हालांकि इन नामों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर जिस तरह से चर्चित सितारों को संपर्क किया गया है, उससे साफ है कि इस बार का सीजन पहले से ज्यादा दिलचस्प हो सकता है। फैंस को अब शो की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है।