National

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, अडानी पोर्ट बना टॉप गेनर

मुंबई, 02 जून 2025:

जून महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं लेकर आई। सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। निवेशकों को उम्मीद थी कि बाजार स्थिर रहेगा क्योंकि इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति को लेकर महत्वपूर्ण फैसला आना है, लेकिन बाजार खुलते ही गिरावट का रुख देखा गया।

बीएसई सेंसेक्स में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलने के महज 4 मिनट के भीतर सेंसेक्स 650 अंकों से अधिक टूट गया और 6 मिनट के अंदर गिरावट 750 अंकों को पार कर गई। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 81,214.42 अंक पर की और कुछ ही देर में 80,654.26 के स्तर तक गिर गया। शुक्रवार को यह 81,451.01 अंक पर बंद हुआ था।

एनएसई निफ्टी 50 भी बाजार के रुख से अछूता नहीं रहा। इसने 24,669.70 अंक पर शुरुआत की, जबकि शुक्रवार को यह 24,750.70 पर बंद हुआ था। शुरुआती 15 मिनट में ही निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 24,526.15 के निचले स्तर तक पहुंच गया।

गिरावट के इस माहौल में भी गौतम अडानी के अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। बीएसई में यह टॉप गेनर रहा और इसका शेयर 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,449.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर भी इसका शेयर 1.34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,452 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बाजार में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में देखा गया। खासकर टू-व्हीलर कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में रहे। इस गिरावट के पीछे आरबीआई की पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता और हाल ही में आए कमजोर जीडीपी आंकड़ों को मुख्य कारण माना जा रहा है। एशियाई बाजारों का कमजोर रुख भी भारतीय बाजार पर असर डालता दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button