
अनमोल शर्मा
मेरठ, 2 जून 2025
यूपी के मेरठ जिले में दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रहने वाले किसान के घर के बाहर अचानक सांपों का ढेर लग गया। किसान और उसके परिवार ने मिलकर सभी को मार डाला और उन्हें दफना दिया। वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने जांच कराने की बात कही है।
सिमौली गांव में रहने वाला किसान महफूज अपने घर में काम कर रहा था तभी उसने एक सांप देखा। सांप करीब एक से डेढ़ फीट लंबा था। उसने सांप को मार दिया, लेकिन इसके बाद लगातार सांप निकलने लगे।
यह खबर पूरे गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांपों के निकलने की जगह तलाशने लगे।
सांप किसान के दरवाजे के पास बने रैंप के नीचे से निकल रहे थे। रात करीब 9 बजे तक सांपों का निकलना जारी रहा। किसान और उसके परिजनों ने मिलकर सभी सांपों को मार डाला और फिर उन्हें जमीन में गाड़ दिया। लगभग 52 सांप मारे गए।
मामले में वायरल वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सांप वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति में आते हैं। घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।