अंशुल मौर्य
वाराणसी,2 जून 2025:
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। गोलाघाट निवासी मुकेश चौहान की पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद सोमवार को इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई। इस खबर के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने रामनगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
परिजनों का आरोप है कि 10 मई की रात मुकेश दवा लेने निकला था, लेकिन अगली सुबह वह घायल अवस्था में मिला। आरोप है कि नंदलाल यादव और उनके परिजनों ने उसे लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर झाड़ियों में फेंक दिया था।
पुलिस की लापरवाही पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कार्रवाई करते हुए दो दरोगा—अमीर बहादुर सिंह और अंशु पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि पहले बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज था, अब हत्या की धारा भी जोड़ी गई है।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है। शहर में तनाव का माहौल है और लोगों की नजरें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।