
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 3 जून 2015:
यूपी के गोरखपुर में सोमवार को जिला अधिवक्ता एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए चुनाव कार्यक्रम में वकीलों ने जोश के साथ मतदान में हिस्सा लिया। एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर सुबह 10 से शाम बजे तक मतदान हुआ।
जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सभागार में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल दिखाई दिया। सभागार के बाहर दावेदार के साथ उनके समर्थकों का भारी हुजूम दिखाई दिया। चुनाव अधिकारी की देखरेख में पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान चलता रहा। सभागार के बाहर समर्थक अपने दावेदारों के लिए प्रचार सामग्री बाटकर नारे लगाते रहे।
जिला अधिवक्ता एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए 6 ,महामन्त्री पद के लिए 8, कोषाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी मैदान में है। यहां प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट के लिए निवेदन करते नजर आए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गजेंद्र मणि त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था करने का वादा दोहराया। वहीं महामन्त्री पद के प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश मिश्रा व कोषाध्यक्ष पद के दावेदार अम्बरीष कुमार राय ने बताया कि अधिवक्ता हितों व सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास होंगे।