
मयंक चावला
आगरा, 3 जून 2025 :
यूपी के आगरा जिले के खेरिया मोड़ इलाके के पास खुशियों के जश्न ने सबका ध्यान खींचा। लोगों ने जब वजह जानी तो वो भी इसका हिस्सा बने। दरअसल यहां एक बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बनकर घर लौटा था। युवक कार्तिकेय की घर वापसी पर उसे माला पहनाया गया, ढोल नगाड़े बजे और रिश्तेदारों व परिवार ने जमकर डांस किया।
खेरिया मोड़ स्थित भावना इंटर कालेज के पास कृष्ण चन्द्र गौतम उर्फ केडी गौतम रहते हैं। उनके बेटे कार्तिकेय गौतम को ये सफलता मिली है। बुआ ने कार्तिकेय गौतम के माथे पर तिलक किया फिर शुभ आशीष देकर उसे घर में प्रवेश कराया इसके बाद कार्तिकेय ने सबसे पहले दादा सुनहरी लाल गौतम के पैर छुए और फिर परिवार के हर सदस्य को गले लगाया।
घर में कदम रखने से पूर्व काफी देर तक जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के बीच उसे सभी ने माला पहनाया। गले लगाकर आशीर्वाद दिया। माहौल ऐसा बन गया जैसे दरवाजे पर बारात आ गई हो। जिसकी नजर पड़ी वो उत्सुक हुआ और वजह जानकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्तिकेय गौतम के दादा सुनहरी लाल गौतम कहते हैं कि उनके पौत्र ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है। लेफ्टिनेंट के रूप में वो देश की सुरक्षा में अपना योगदान देगा। पिता केडी गौतम ने कहा उनका सपना साकार हो गया। बेटा घर परिवार माता पिता के साथ भारत मां की सेवा करेगा। उसकी स्कूलिंग सेंट पीटर्स कॉलेज से हुई और सेंट पीटर्स कॉलेज में भी उसने टॉप किया था उसके बाद अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करने में जुट गया। उसकी सफलता औरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। कार्तिकेय गौतम का कहना है कि उनके बैच उनका सपना नेवी में जाने का है वह नेवी ज्वाइन करेंगे।






