National

आरसीबी ने रचा इतिहास: पंजाब को हराकर जीता पहला आईपीएल खिताब, श्रेयस अय्यर पर किया तंज

अहमदाबाद, 3 जून 2025
आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 184 रन तक ही पहुंच सकी।

आरसीबी की जीत में विराट कोहली (43 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (26 रन) का अहम योगदान रहा। पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

मैच के बाद RCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर तंज कसा। उन्होंने रजत पाटीदार की तस्वीर के साथ लिखा – “WE’VE WON ALL THE BATTLES AND THE WAR.” यह कमेंट दरअसल श्रेयस अय्यर के उस बयान का जवाब था जिसमें उन्होंने क्वालीफायर-1 के बाद कहा था – “हम लड़ाई हारे हैं, जंग नहीं।”

यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं था, बल्कि पाटीदार और अय्यर के बीच पुराने स्कोर का भी हिसाब था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान अय्यर ने मध्यप्रदेश की कप्तानी कर रहे पाटीदार को हराया था। ऐसे में आईपीएल फाइनल में पाटीदार ने करारा जवाब दिया।

आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत के साथ उनके फैंस का 18 साल का इंतजार भी खत्म हो गया। पहली बार आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। पूरे देशभर में टीम की जीत का जश्न मनाया गया और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button