इंदौर, 9 जून 2025
मेघालय में अपने हनीमून में पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई सोनम रघुवंशी के पिता ने अपनी बेटी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए मनगढ़ंत कहानी गढ़ के उनकी बेटी को हत्या के मामले में फंसा रही है।
बता दे कि इंदौर का ये कपल अपने हनीमून के लिए मेघायल गया था। जहां सोनम और इंदौर के रहने वाले उसके पति राजा रघुवंशी 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव से लापता हो गए थे। जिसके बाद पुलिस की काफी खोजबीन के बाद 2 जून को पति राजा रघुवंशी का शव मिला था। वहीं तब से लेकर बीते 17 दिनों बाद पत्नी सोनम रघुवंशी सोमवार सुबह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पुलिस को मिली। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
अब इस मामले में मेघालय पुलिस के बताया कि, सोनम रघुवंशी ने दबाव में आकर आत्मसमर्पण कि है उसने भाड़े के हत्यारों से अपने पति की हत्या की साजिश रची और फिर पति की मेघालय में हत्या करवा कर वहां से फरार हो गई।
हालाँकि, उसके पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पुलिस के बयान को गलत बताया है। देवी सिंह ने कहा, कि उनकी बेटी ने “एक ढाबा मालिक से फोन मांगा। ढाबा मालिक ने उसे एक मोबाइल फोन दिया, फिर उसने अपने भाई गोविंद को फोन किया। गोविंद ने फिर रात में पुलिस को फोन किया और पुलिस आ गई। यह घटना रात के करीब 2 बजे हुई। मैंने अभी तक सोनम से बात नहीं की है; केवल गोविंद ने उससे बात की है। उसने मुझे फोन किया और बताया कि सोनम मिल गई है और वह रो रही थी।”
हत्या के आरोपों को “झूठा” बताते हुए उन्होंने मेघालय पुलिस पर मामले में अपनी “गलत कार्यवाही” को छिपाने के लिए “निराधार दावे” करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, “मेघालय पुलिस निराधार दावे कर रही है, क्योंकि उन्होंने कोई जांच नहीं की। वह ऐसा क्यों करेगी? पुलिस झूठ बोल रही है। मैं 100 फीसदी मानता हूं कि मेरी बेटी ऐसा कुछ नहीं कर सकती। मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं।” उन्होंने आगे मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मामले की सीबीआई जांच का आदेश दें, और कहा कि अगर उचित जांच की जाती है, तो “वहां की पूरी पुलिस (मेघालय पुलिस) इस सब के लिए जिम्मेदार पाई जाएगी।”