लखनऊ, 10 जून 2025:
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। लखनऊ में 24 घंटों के दौरान तीन नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। उनमें संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) के एक वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसजीपीजीआई के 57 वर्षीय डॉक्टर 25 मई को गाजियाबाद गए थे। वापस लौटने पर बुखार और जुकाम के लक्षण महसूस हुए। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार बादशाहनगर के पेपर मिल कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय पुरुष और गोमतीनगर के विनीत खंड की 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है। 42 वर्षीय पुरुष को 5 जून से लगातार बुखार था।
गोमतीनगर निवासी युवती पिछले दिनों दिल्ली गई थी। 6 जून को लौटने पर बुखार और जुकाम के लक्षण दिखे। दोनों संक्रमितों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चिकित्सकों ने आम लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।