Uttrakhand

देहरादून : दो नेशनल हाईवे का होगा कायाकल्प, 720 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

देहरादून, 11 जून 2025:

उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी और यातायात सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के देहरादून-लाल टप्पर-नेपाली फार्म खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के नेपाली फार्म-मोतीचूर खंड (कुल लंबाई 36.82 किलोमीटर) को बेहतर बनाने के लिए ₹720.67 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच तेज, सुरक्षित और सुगम यात्रा को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही यह चारधाम यात्रा मार्ग को भी अधिक सुलभ बनाएगी।

परियोजना के तहत व्यस्त जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेशन की सुविधा दी जाएगी तथा मुख्य राजमार्ग से स्थानीय यातायात को अलग किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसके अलावा अतिरिक्त सर्विस रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात का दबाव भी कम होगा।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे का तीव्र विकास हो रहा है। यह परियोजना राज्य के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button