शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 11 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना लालपुर बैरियर के पास हुई, जहां मजदूरों से भरी पिकअप और एक प्राइवेट बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखीमपुर से मजदूरों को लेकर एक पिकअप वाहन गोला होते हुए पीलीभीत की ओर जा रहा था। तभी मोहम्मदी से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में सवार मजदूर वाहन में ही फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में सूरज निवासी खगीयापुर थाना धौरहरा की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप राज ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि अंकित ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। सीओ सदर रमेश तिवारी ने बताया कि मोहम्मदी-गोला मार्ग पर हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।