वाराणसी,12 दिसंबर 2024
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में संविदा पर काम कर रहे शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन शिक्षकों के मानदेय में इंक्रीमेंट के साथ ग्रेच्युटी का लाभ देने का फैसला किया है। इसके अलावा, शिक्षक और उनके परिवार के सदस्य सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में मुफ्त इलाज की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। यह सभी लाभ 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।
संविदा पर काम कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर या टीचिंग एसोसिएट की सैलरी 50 हजार से बढ़ाकर 63 हजार रुपये, टीचिंग असिस्टेंट की सैलरी 45 हजार से बढ़ाकर 57 हजार रुपये और इंस्ट्रक्टर श्रेणी के शिक्षकों का मानदेय 40 हजार से बढ़ाकर 54 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, सभी संविदा शिक्षकों के मानदेय में 10 से 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से 100 से ज्यादा शिक्षकों को फायदा होगा।