नई दिल्ली, 11 जून 2025
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और (राजद) सुप्रीमो (राजद) के सुप्रीमो आज 78 साल के हो गए हैं। इस खास अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना स्थित अपने आवास पर अपना 78वां जन्मदिन मनाया, इस दौरान उन्होंने तलवार से लड्डूओं व्दारा बना 78 किलो का केक काटा, इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं इस जश्न के दौरान लालू यादव का तलवार से केक काटने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर कुछ नेता उनपर निशाना साध रहें हैं तो वहीं कुछ इस पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इस तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू को बधाई दी हैं साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता।
“आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा”
है ना लालू जी।
खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/IOPgC6DKnu
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 11, 2025
“आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा” है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। एक्स पर, राहुल गांधी ने उनके रिश्ते को राजनीति से परे बताया। उन्होंने लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे बीच का रिश्ता कभी भी सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा है – यह एक गहरा मानवीय संबंध रहा है, जो साझा मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष में निहित है।”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा – यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है।
आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2025
राहुल ने आगे उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वे स्वयं अपने जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे थे, तब भी वे समाज के कमज़ोर वर्गों के लिए मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने लिखा, “आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, फिर भी आपने हमेशा उन लोगों की आवाज़ को मजबूती और साहस के साथ उठाया है, जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है।” उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पिता को दी शुभकामनाएं:
यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था , ने भी अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दीवार पर बने लालू यादव के स्केच चित्र को गले लगाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा, “रात जितनी अंधेरी होगी, सुबह उतनी ही करीब होगी।” उनका निष्कासन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के वायरल होने के बाद हुआ जिसमें तेज प्रताप यादव ने कानूनी रूप से विवाहित होने के बावजूद दावा किया कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। बाद में उन्होंने यह कहते हुए पोस्ट हटा दिया कि अकाउंट हैक हो गया था।
“अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” #TejPratapYadav #Bihar #India pic.twitter.com/gAdlvZFtlb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2025
25 मई को उनके पिता ने उन्हें पार्टी से निकालने और परिवार से निष्कासित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “जो कोई भी उनके संपर्क में रहना चाहता है, वह स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकता है। मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की वकालत की है। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने इसका पालन किया है।”