
मयंक चावला
आगरा, 12 जून 2025:
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार की शाम को आगरा के खंदारी स्थित जेपी सभागार में प्रबुद्धजन समागम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का स्वर्णिम काल” बताया।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को नई ऊंचाई दी है। गरीब कल्याण, सुशासन और सेवा के माध्यम से देश में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंधूर और एयर स्ट्राइक जैसे साहसी कदमों से भारत की सैन्य शक्ति का परिचय पूरी दुनिया को मिला।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 490 विश्वविद्यालय, 160 एयरपोर्ट, 111 जलमार्ग बने हैं। आयुष्मान भारत से करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिला है और उज्ज्वला योजना से 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक डॉ. जी एस धर्मेश, अमित वाल्मीकि सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।