जबलपुर, 28 अक्टूबर, 2024
परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाने गुजरात से यूपी के बांदा अपने घर जा रहे एक यात्री को जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वारदात से रेल्वे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। चाकूबाजी की पूरी घटना रेलवे स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाँदा के रहने वाला मृतक 28 वर्षीय चंद्रभान रैदास, अपने 17 वर्षीय भांजे वासु आर्य के साथ गुजरात से उत्तर प्रदेश के बांदा जा रहा था। जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन बदलने के दौरान मामा-भांजा कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर चाय पीने निकले थे। उसी समय कुछ अज्ञात शराबियों ने उन्हें रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर चंद्रभान की जान ले ली। इस हमले की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार हमलावर बेरहमी से चंद्रभान पर हमला करते और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने चंद्रभान से पैसे न मिलने पर गुस्से में आकर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया, और डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।
इस जघन्य हत्याकांड के बाद जबलपुर के लोगों में भय का माहौल है। मृतक चंद्रभान के भांजे वासु आर्य ने बताया कि ट्रेन बदलने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतरे थे, जिसे आने में एक घंटे का समय था जिस कारण वह बाहर चाय पीने आए थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक साधारण बहस इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी। वहीं, जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।