
हल्द्वानी | 12 जून 2025
उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के कैंची धाम में 15 जून को वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की तैयारी की है।
पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, 14 और 15 जून को बाहरी दोपहिया वाहनों को पहाड़ी क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ये वाहन काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोक दिए जाएंगे। श्रद्धालुओं को यहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
कैंची धाम की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिससे निपटने के लिए पुलिस ने कई अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए हैं। 15 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां से श्रद्धालु अपने वाहन खड़ा कर शटल सेवाओं से धाम पहुंच सकेंगे। इन स्थलों में भवाली, काठगोदाम, खैरना, भवाली चौराहा, नगर पालिका मैदान, जल संस्थान कैंपस, फरसौली परिवहन निगम और अन्य स्थान शामिल हैं।
प्रशासन ने इस बार पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी संख्या में शटल वाहन चलाने का निर्णय लिया है। कैंची धाम के लिए हल्द्वानी, कालाढूंगी, नैनीताल, भवाली, गरमपानी, खैरना और भीमताल जैसे शहरों से शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। हल्द्वानी से कैंची धाम के लिए बस का किराया 150 रुपये, मैक्स टैक्सी का 200 रुपये, भीमताल से 100 रुपये और भवाली से 50 रुपये तय किया गया है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें ताकि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।