बलिया, 12 जून 2025:
यूपी के बलिया जिले में बांसडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. वेंकटेश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वाराणसी की विजिलेंस टीम के मुताबिक डॉक्टर ने ये रिश्वत जन औषधि केंद्र का अनुमति पत्र जारी करने के लिए मांगी थी।
दरअसल बलिया की बांसडीह सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अमृत फार्मेसी नामक संस्था के संचालक ने आवेदन किया था। संचालक ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर से मुलाकात की। डॉक्टर ने केंद्र का अनुमति पत्र जारी करने के लिए संचालक से 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में देने की मांग रखी। मुलाकात के दौरान संचालक ने रिश्वत देने के लिए हामी तो भर दी लेकिन विजिलेंस की वाराणसी यूनिट को लिखित शिकायत भी कर दी।
शिकायत मिलने के बाद टीम ने संचालक की मदद से दिन और समय तय किया। गुरुवार को निर्धारित वक्त पर संचालक 20 हजार रिश्वत लेकर पहुंचा और डॉक्टर वेंकेटेश को थमा दी इसी वक्त टीम ने छापा मारा। डॉक्टर साहब रंगे हाथ दबोच लिए गए। मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद निवासी डॉक्टर वेंकटेश पर वाराणसी सेक्टर के विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।