
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 14 जून 2025:
यूपी लखीमपुर खीरी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 15 जून रविवार से शुरू हो रहे योग सप्ताह के कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है। इसके तहत 15 से 21 जून तक जिले भर में जन-जागरूकता कार्यक्रम, सामूहिक योग सत्र और रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग ने योग सप्ताह के आयोजन की कमान संभाली है। शुभारंभ 15 जून को सुबह 6 बजे गोला गोकरणनाथ के नीलकण्ठ मैदान में किया जाएगा। इसके खास मेहमान विधायक अमन अरविन्द गिरी, विजय शुक्ल ‘रिंकू’, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद गोला रहेंगे। योग सप्ताह में सभी ग्राम पंचायतों, ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर के कार्यालयों में सामूहिक योग अभ्यास सत्र कराया जाएगा। हालांकि योग अभ्यास का सिलसिला शुरू हो चुका है।
18 जून को योग जागरूकता पद यात्रा तथा 19 जून को योग जागरूकता बाइक रैली का आयोजन भी निर्धारित किया गया है। वहीं 21 जून को सुबह 6 बजे, पुलिस लाइन में मुख्य योग दिवस समारोह होगा। इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र व नागरिक भाग लेंगे।
डॉ. शैलेश प्रताप सिंह जिला होम्योपैथिक अधिकारी, डॉ. हरबंश कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,अभिषेक कुमार (IAS) मुख्य विकास अधिकारी, दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS) जिलाधिकारी ने योग सप्ताह के जरिये लोगों को योग को जीवन से जोड़ने की अपील की है।