
हरेंद्र दुबे
कुशीनगर, 14 जून 2025:
यूपी के कुशीनगर जिले में पिता ने अपने 15 साल के बेटे की सम्पत्ति के लालच में जान ले ली। उस पर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी से लटकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है।
घटना कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के छहूं गांव में हुई है। यहां रहने वाले मंसूर पर ही 15 साल के बेटे तौफीक की हत्या का आरोप लगा है। बताया गया कि तौफीक की दादी अपने बेटे मंसूर से नाराज रहती थी। इसी वजह से उसने अपनी सम्पत्ति पौत्र के नाम करने का इरादा जाहिर कर दिया था। बेटा जायदाद का मालिक बने ये बात पिता मंसूर को अखरने लगी थी।
जायदाद के लालच में ही उसने प्लान बनाया और मौका पाकर बेटे तौफीक को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया। लाश देखकर दादी सदमे में आ गई वहीं पूरे गांव में खबर फैल गई। सूचना पाकर आई पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आरोप लगने की वजह से पिता मंसूर को हिरासत में ले लिया। पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है वहीं मंसूर से भी पूछताछ जारी है।






