
अमित मिश्रा
प्रयागराज, 14 जून 2025:
यूपी के प्रयागराज में रहने वाले राजीव मिश्रा को विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) का हीरो कहा जाए तो अतिश्योक्ति न होगी। रक्तदान कर मानव सेवा की उनकी लंबी मुहिम उपलब्धियों से भरी है। इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। वो एक फोन पर ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं।
110 दफा कर चुके हैं ब्लड डोनेट, जागरूकता के लिए देश विदेश घूमे
प्रयागराज निवासी राजीव मिश्रा ने परिवार में रक्त की कमी से भाई के निधन के बाद मानव सेवा का जो बीड़ा वर्ष 2002 में उठाया वो आज जुनून में बदल गया है। राजीव ने 110 बार बल्ड डोनेट किया है। इस तरह वो अभी तक 38 लीटर रक्तदान कर चुके है। अभी भी अभियान जारी है। राजीव ने ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई देशों और भारत के कई राज्यों में लगभग 80000 किलोमीटर की यात्रा भी तय कर चुके है।
11 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, कहा…हर व्यक्ति साल में एक बार करे रक्तदान
राजीव मिश्रा का कहना है कि रक्तदान महादान है।अगर साल में हर शख्स एक बार भी रक्तदान करे तो खून की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। राजीव मिश्रा हर त्यौहार को बच्चों के बीच में जाकर सेलिब्रेट करते हैं। ब्लड डोनेट करने के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले डॉ राजीव मिश्रा को 11 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, विधायक, डायरेक्टर हेल्थ उत्तर प्रदेश, कमिश्नर, डीएम, एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों सम्मान मिल चुका हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी और पूर्व राज्यपाल राम नाईक से भी वो सम्मान पा चुके हैं।






