हरेंद्र दुबे
गोरखपुर,16 जून 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में 3 फीट जमीन के लिए सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस को जमीन विवाद में धमकी देने वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
हत्या की वारदात चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बिलारी खास गांव में हुई। यहां राजेन्द्र यादव अपने दो बेटों मोहन व धर्मेंद्र के साथ रहते हैं। राजेन्द्र ने अपने पट्टीदार वीरेंद्र यादव को रहने के लिए निजी जमीन का एक हिस्सा दे दिया था। बेटे मोहन का कहना है कि वीरेन्द्र उनके पिता से तीन फिट जमीन और देने की मांग कर रहा था। पिता राजेन्द्र ने और जमीन देने से इनकार कर दिया। वीरेंद्र इस बात को लेकर विवाद भी करता था और कुछ दिन पहले उसने जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद बीती रात उसके पिता राजेंद्र यादव घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान वीरेंद्र ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। चाकू से कई वार किए गए। हमले के दौरान वो चीख तक न सके। सुबह उठने पर उसने चारपाई के नीचे खून से लाल जमीन देखी तो हत्या का पता चला। बेटे मोहन ने वीरेंद्र, अजय, विजय, रामसजीवन आदि लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।