अमरोहा, 16 जून 2025:
यूपी के अमरोहा में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह विस्फोट अतरासी गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुई, जहां करीब 25 महिलाएं और पुरुष काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त एक मजदूर का बच्चा फैक्ट्री में मौजूद था। उसने गलती से पटाखा जला दिया। इसके बाद पास में रखे बारूद और तैयार पटाखों में आग लग गई और लगातार 15 मिनट तक धमाके होते रहे। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे आसपास के गांवों में भय और दहशत का माहौल फैल गया है।
विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री की इमारत और टीनशेड पूरी तरह ध्वस्त हो गए। मलबा करीब 300 मीटर तक फैल गया और कई मजदूर उसमें दब गए। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रशासन और पुलिस की टीमों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। डीएम निधि गुप्ता और एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री बिना किसी वैध लाइसेंस और सुरक्षा उपायों के संचालित की जा रही थी। प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। इसके संचालक की तलाश की जा रही है। विस्फोट के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।