क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू

thehohalla
thehohalla

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर, 25 अक्टूबर :

प्रौद्योगिकी, फार्मा और चिकित्सा के क्षेत्र में संयुक्त शोध परियोजनाओं में मिलकर करेंगे काम

 महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर और क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मलेशिया के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का ऑनलाइन आदान-प्रदान हुआ। इस एमओयू पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. जीटा मोहम्मद फहमी ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के तहत दोनों संस्थान कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा और चिकित्सा के क्षेत्र में संयुक्त शोध परियोजनाओं, कार्यशालाओं और विकास परियोजनाओं पर मिलकर काम करेंगे।

इसके अतिरिक्त, कौशल वृद्धि, छात्र और संकाय विनिमय, और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

शैक्षिक सहयोग से नवाचारों को मिलेगा बढ़ावा

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने इस अवसर पर कहा, “यह एमओयू हमारे छात्रों को वैश्विक शैक्षणिक परिवेश को समझने का अवसर प्रदान करेगा और साथ ही उन्हें नए नवाचारों से परिचित कराएगा।”

 क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. जीटा मोहम्मद फहमी ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों संस्थान मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेंगे।

समारोह के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, एमओयू समन्वयक और अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, पैरामेडिकल के प्राचार्य रोहित श्रीवास्तव, और फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. शशिकांत सिंह भी उपस्थित रहे।

इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नए अवसर प्राप्त होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *