मयंक चावला
आगरा, 16 जून 2025:
यूपी के आगरा में सोमवार सुबह तेज बारिश के कारण ट्रांसयमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार में एक बड़ा हादसा हो गया। पुराना भूमिगत नाला क्षतिग्रस्त होने से सड़क धंस गई और गहरा गड्ढा हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहा गौरव नामक युवक गहरे गड्ढे में गिरकर मलबे में दब गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्तों ने जान की परवाह किए बिना गड्ढे में छलांग लगा दी।
तीनों युवक आरबी डिग्री कॉलेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। हादसे के वक्त तीनों ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान कॉलेज के मोड़ पर गुलाबनगर निवासी गौरव गड्ढे में गिर गया। यह देख उसके साथी कृष्णा और राहुल ने बिना सोचे-समझे दोस्त को बचाने के लिए गड्ढे में छलांग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पाकर ट्रांसयमुना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को सीढ़ी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में युवकों को हल्की चोटें आईं हैं। इस दौरान कृष्णा का मोबाइल फोन भी गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से नाले का निर्माण कार्य चल रहा था और बारिश के कारण कमजोर हो चुकी सड़क अचानक धंस गई। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं।