
लखनऊ, 17 जून 2025:
यूपी की राजधानी में लोगों को एयरलाइंस में नौकरीं का झांसा देकर ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने आउटर रिंग रोड कानपुर अंडर पास के निकट चल रहे इन सेंटरों से नौ लोग गिरफ्तार किए गए है। ये लोग नोएडा की एक कम्पनी से डाटा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर रकम ऐंठते थे। ज्यादा पूछताछ करने वालों का नम्बर ब्लॉक कर दिया जाता था।
लखनऊ की सरोजनी नगर व बंथरा पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। इनपुट के आधार पर आउटर रिंग रोड कानपुर अंडरपास के पास एक बिल्डिंग में छापा मारा गया। पुलिस पहुंची तो यहां फर्स्ट फ्लोर पर एक दुकान में स्काई नेट इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगा मिला। इसमें दो फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे। यहां पांच युवतियां व चार युवक कार्य करते मिले।
इन लोगों ने बताया कि नोएडा की आइटी कंपनी से डाटा खरीद कर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। उन्हें एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को फर्जी नियुक्ति लेटर देते थे। अगर कोई ज्यादा जानकारी करता तो उसका नंबर ब्लॉक कर देते। पुलिस इनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। इनके पास से लैपटाप व मोबाइल बरामद हुए हैं। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि कॉलर को 8 से 10 हजार रुपए की सैलरी पर रखा जाता था। जालसाज नोएडा से 15 हजार रुपए महीने पर डाटा लेते थे। कॉलर जॉब व पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर पैसा लेते थे। इसके बाद फर्जी कॉल लेटर भेजते थे। ठगी के हिसाब से इन्सेंटिव भी मिलता था।






