
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 जून 2025:
स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 167वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनकी जन्मस्थली वाराणसी के भदैनी में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संकट मोचन मंदिर के महंत एवं बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र, साहित्यकार डॉ. जयप्रकाश मिश्र और अन्य गणमान्य अतिथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य वक्ता प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने कहा कि काशी की इस बेटी ने अंग्रेजों से लोहा लेकर साबित कर दिया कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। कार्यक्रम संयोजक रामयश मिश्र ने काशी से ग्वालियर तक ‘वीरांगना एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू करने की मांग की, वहीं समाजसेवी सी.पी. जैन ने उनकी जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सी.पी. जैन ने प्रस्तुत किया।