
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 जून 2025:
मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब इंडोनेशिया के डेनपसार से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को आपात स्थिति में वाराणसी हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। फ्लाइट में तीन बच्चों सहित 187 यात्री सवार थे।
दिल्ली में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण विमान को कई बार हवा में चक्कर लगाने पड़े। इसी दौरान ईंधन की कमी से स्थिति गंभीर हो गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और वैकल्पिक लैंडिंग की अनुमति ली।
शाम 4:20 बजे फ्लाइट ने वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दो घंटे विमान में ही रखा गया।शाम 7 बजे मौसम सामान्य होने पर फ्लाइट दोबारा दिल्ली रवाना हुई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए त्वरित कदमों की हर ओर सराहना हो रही है।