अंशुल मौर्य
वाराणसी, 19 जून 2025:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने ‘करे योग, रहे निरोग’ का संदेश देते हुए योग और आयुर्वेद को भारत की पौराणिक धरोहर बताया। मंत्री ने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। भारत को योग का विश्व गुरु मानते हुए सभी नागरिकों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग करने की सलाह दी।
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आधारित इस आयोजन में मंत्री ने एनडीआरएफ के जवानों और लगभग 250 स्थानीय नागरिकों के साथ योगाभ्यास किया। योगाचार्य अभय स्वाभिमानी और विनोद गुप्ता ने योग के विभिन्न आसनों के साथ उसके लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, एनडीआरएफ अधिकारी अखिलेश तिवारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंकज, अनिल कुमार शर्मा, प्रतिभा आनंद सहित कई लोग उपस्थित रहे।