सिवान | 20 जून 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान जिले से विधानसभा चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। शहाबुद्दीन के गढ़ और लालू यादव के प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले सारण प्रमंडल में बीजेपी की यह बड़ी सियासी चाल मानी जा रही है। पीएम मोदी यहां से 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे में 500 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना और 3000 करोड़ रुपये की जल, स्वच्छता व एसटीपी योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त और 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी जाएगी। इससे पहले मोदी दरभंगा, जमुई, भागलपुर और विक्रमगंज जैसे क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन सिवान का दौरा खास माना जा रहा है क्योंकि यह क्षेत्र महागठबंधन का गढ़ है।
सिवान, सारण और गोपालगंज की कुल 24 विधानसभा सीटों में 2020 के चुनाव में महागठबंधन ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इनमें सिवान में शहाबुद्दीन की विरासत, छपरा में लालू यादव का प्रभाव और गोपालगंज में आरजेडी का परंपरागत दबदबा शामिल है। आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के सक्रिय राजनीति में आने के बाद आरजेडी ने सिवान में अपना आधार और मजबूत किया है।
बीजेपी की रणनीति इस बेल्ट में पैठ बनाकर महागठबंधन को चुनौती देने की है। सिवान की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरे सारण प्रमंडल के 24 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। सियासी विश्लेषकों की मानें तो पीएम मोदी का यह दौरा ना सिर्फ विकास का संदेश देगा, बल्कि चुनाव पूर्व सारण बेल्ट में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश भी करेगा।