केसी त्यागी का इस्तीफ़ा, नीतीश करेंगे खेल?

Shubham Singh
Shubham Singh

दिल्ली : 1 सितंबर

जनता दल यूनाइटेड JD(U) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने 1 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है (KC Tyagi Resigns). पार्टी नेतृत्व को लिखे लेटर में के सी त्यागी ने इस फैसले के लिए ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला दिया.

सूत्रों के मुताबिक, केसी त्यागी ने इस्तीफा दिया क्योंकि पार्टी नेतृत्व को लगा कि उनके बयान पार्टी लाइन से अलग हैं. विदेश नीति के मुद्दे पर केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए इजरायल को हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए साझा बयान पर साइन कर दिए थे. उन्होंने केंद्र से भी इजरायल को हथियारों की सप्लाई रोकने का आग्रह किया था और कहा था कि भारत गाजा में शांति और युद्धविराम का समर्थन करता है.

लैटरल एंट्री के मुद्दे पर, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बिल और एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी केसी त्यागी ने बिना पार्टी के साथ चर्चा किए और पार्टी लाइन से अलग बयान जारी किया था. वो कई बार अपने निजी विचार पार्टी के विचारों की तरह बता कर पेश कर चुके हैं।

पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने कहा कि राजीव रंजन प्रसाद नए राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर केसी त्यागी की जगह लेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *