Entertainment

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

मुंबई, 20 जून 2025

13 साल के लम्बे इंतजार के बाद अब आखिरकार वो वक्त आ ही गया है जब बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। दरअसल हाल ही में अजय देवगन की आगामी फिल्म से पर्दा उठा गया है। फिल्म के पहले पोस्ट के साथ ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज की डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में अजय देवगन पगड़ी पहने हुए दो टैंकरों पर खड़े नजर आ रहे हैं।


पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “द रिटर्न ऑफ द सरदार। #SOS2 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जुलाई को।” ‘सन ऑफ सरदार’ की पहली कड़ी का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। इसमें अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थीं। यह जस्सी नामक एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पंजाब में अपने पैतृक गांव लौटता है और पारिवारिक कलह में उलझ जाता है। यह फ़िल्म हास्य, एक्शन और रोमांस के मिश्रण के लिए जानी जाती है। हालाँकि इसे मिश्रित समीक्षाएँ मिलीं, लेकिन इसकी जीवंत प्रस्तुतियों और आकर्षक साउंडट्रैक के लिए इसकी प्रशंसा की गई।

वैसे अभिनेता अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म ‘रेड 2’ में देखा गया था। जिसमें उन्होनें रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर की थी। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button