Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सीएम योगी की दिखी फिटनेस…सामूहिक कार्यक्रम में किए योगासन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 21 जून 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुबह 6 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम ने सबके साथ योग के कई आसन साधे। इस दौरान उनकी फिटनेस दिखाई दी।

गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में शनिवार को सूर्योदय से पूर्व योग साधक जुट गए थे। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी यहां मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य लोगों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे आगे की पंक्ति में आकर योगासनों का आगाज किया।

देर तक चले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद यहां एक सभा हुई। सभा मे सीएम ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर योग की प्रक्रिया के साथ पूरी दुनिया जुड़ी है और भारत की विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रही है। हमारी योग की विरासत का उद्देश्य ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ है। मंदिर में स्थित योग भवन के साधना केंद्र में 1982 से लगातार योग की कक्षा संचालित हो रही है। गोरखनाथ मंदिर योग साधना कार्यक्रम वर्षों से अनवरत चला रहा है।

गुरु गोरखनाथ ने हठयोग का सिद्धांत दिया था। इसके माध्यम से उन्होंने शरीर शुद्धि, आचरण शुद्धि, व्यवहार शुद्धि और जीवन शुद्धि का मार्ग प्रशस्त किया। पहले योग केवल साधु-संतों एवं महात्माओं तक ही सीमित था। महंत दिग्विजयनाथ ने इसका प्रचार-प्रसार कर जनता के बीच में पहुंचाया। लोगों को इसके लाभ से अवगत कराया।

इसके बाद उनके शिष्य ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने 1982 में योग शक्ति से आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही योग संस्थान का शुभारंभ किया। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई योग शिक्षक अलग-अलग हिस्सों में राष्ट्रहित का कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ विदेशों में योग कक्षाएं भी संचालित करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button