लीड्स, 21 जून 2025:
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन कप्तान शुभमन गिल मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। भले ही उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया हो, लेकिन मैदान पर उतरते ही गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक अहम ड्रेस कोड नियम तोड़ दिया, जिससे अब उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
दरअसल, शुभमन गिल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने सफेद मोजों की जगह काले मोजे पहने हुए थे। टेस्ट क्रिकेट में सफेद या हल्के रंग के मोजे पहनना अनिवार्य होता है। यह नियम मई 2023 में लागू किया गया था और इसे मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर ICC ने अपनाया था। गिल के इस ड्रेस कोड उल्लंघन को लेकर अब मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की रिपोर्ट का इंतजार है।
अगर मैच रेफरी इसे जानबूझकर किया गया उल्लंघन मानते हैं तो गिल को लेवल-1 अपराध के तहत 10 से 20 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगर यह गलती आकस्मिक मानी गई—जैसे गीले मोजों की वजह से काले मोजे पहनना पड़ा—तो वह सजा से बच सकते हैं।
इससे पहले भी कई नामी खिलाड़ी ड्रेस कोड उल्लंघन के चलते ICC की कार्रवाई झेल चुके हैं। 2018 में केएल राहुल, 2016 में क्रिस गेल, 2019 वर्ल्ड कप में इमाम उल हक और 2021 में जो रूट को भी जुर्माना भुगतना पड़ा था।
शुभमन गिल का यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब उन्होंने कप्तान के तौर पर पहली पारी में शानदार 122 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मज़बूती दिलाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस नियम उल्लंघन को कितनी गंभीरता से लेता है और गिल पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।