कन्नौज, 21 जून 2025:
यूपी के कन्नौज जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा पुलिस वसूली करते पकड़ी जा रही है। हॉस्पिटल कीआईसीयू में बिजली गायब है और विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर लूट मची है।
कन्नौज में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अखिलेश यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सपा मुखिया ने कहा कि कोई जिला ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार की शिकायतें न हो। मरीज़ आईसीयू में बिना बिजली के कैसे जीवित रहेंगे? स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर ही नहीं हो रहे। जाने का वक्त है सरकार का, इसीलिए सब सरकार के लोग इसी में लगे हैं कि ट्रांसफर पोस्टिंग से ही कुछ कमा ले। कहीं अधिकारी मंत्री लड़ रहे हैं। कहीं मंत्री-मंत्री लड़ रहे हैं। कहीं डिप्टी CM-CM लड़ रहा है। ये अलग सरकार है।
कानून व्यवस्था इस सरकार में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। पुलिस वसूली करते हुए पकड़ी जा रही है।
कानून व्यवस्था इस सरकार में पूरी खत्म हो चुकी है। कोई FIR लिखाने जाए थाने, उसे वहीं जिंदा मार दे।
एक जिले में DM-CMO के बीच में झगड़ा हो रहा है, उनके झगड़े में भाजपा के विधायक भी पड़ गए। लेन देन को लेकर क्या-क्या शिकायतें हो रही हैं।
बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग में झगड़ा चल रहा है। हरदोई में बिजली विभाग बिजली नहीं दे रहा है।
मेडिकल कॉलेज में लोग पंखा कर रहे हैं, सोचिए। मरीज आईसीयू में बिना बिजली के कैसे जीवित रहेंगे। डायलिसिस के बीच में बिजली चली गई, इससे एक आदमी की जान चली गई।
यूपी में सड़कें कभी गड्ढा मुक्त हुई नहीं। हम लोग वीडियो के माध्मय से देख रहे हैं, लोग डामर उठाकर ले जा रहे हैं। कुछ बीजेपी के लोगों को अगर नाश्ता न मिले, खाना-पीना न मिले तो वो भी सड़क उखाड़ने चल देते हैं। सरकार सरकारी नौकरी नहीं देना चाहती है इसीलिए स्कूलों को मर्ज करना चाहती है। नौकरी मतलब सरकारी नौकरी और सरकारी नौकरी न देने का मतलब है, आरक्षण को छीन लेना। सरकार जान बूझकर ये कर रही है।