गोरखपुर, 5 नवंबर 2024:
यूपी के गोरखपुर जनपद के बेलीपार क्षेत्र के करजही गांव में चारदीवारी के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी।
आरोप है कि अवैध पिस्टल से चलाई गई गोली एक युवक के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। इसके अलावा एक युवक और महिला मारपीट में घायल हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।
बेलीपार पुलिस ने एक आरोपी रवि शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।