शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 29 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस ने देवी देवताओं के बारे में सोशल मीडिया पर गत दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
जिले के ईसानगर के प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी अब्दुल लतीफ को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वह ईसानगर का निवासी बताया जा रहा है।
शहर में दुकानें बंद कराकर किया प्रदर्शन
देवी देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज हिन्दू संगठन के लोगों ने लखीमपुर शहर की दुकानों को बंद कराया। रविवार को बिलोबी मैदान में भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने आरोपी युवक अब्दुल लतीफ को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।