Uttar Pradesh

रात में निरीक्षण को निकले सीएम, कहा… निर्माण तेज करें, मुआवजा दें, जलभराव न होने पाए

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 22 जून 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन रात में खुद निरीक्षण को निकल पड़े। सीएम ने जगेसर पासी चौराहा से हड़हवा फाटक होते हुए एचएन सिंह चौक तक बन रही टूलेन/फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। वहीं पांडेयहाता से लेकर घंटाघर होते हुए हजारीपुर तक निर्माणाधीन विरासत गलियारा का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण तेज करने जलभराव न होने और सभी को पर्याप्त मुआवजा देने के निर्देश दिए।

एक घण्टे तक लिया जायजा, जगह जगह रुक कर देखा निर्माण कार्यों का हाल

रात करीब नौ बजे मुख्यमंत्री का काफिला गोरखनाथ मंदिर से निकला। एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उनका काफिला जगह जगह रुका। सीएम योगी सबसे पहले जगेसर पासी चौराहे पर रुके। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था के लेआउट को देखा और सड़क की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों-दुकानों के स्वामियों को दिए गए प्रतिकर के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रतिकर से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान क्षेत्र में जलभराव न होने पाए।

हड़हवा के पास आरओबी को डेढ़ साल में पूरा करें,तोड़ी गई दुकानों की जगह नई दुकानें बनाएं

जगेसर पासी चौराहा के बाद सीएम इस मार्ग पर हड़हवा पुलिस चौकी का पास रुके। यहां उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में इसका निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा हड़हवा फाटक के आसपास जलजमाव की समस्या को दूर करने के दोनों तरफ नाला बनाया जाए। इसके लिए रेलवे से भी बात की जाए। सड़क निर्माण के कारण तोड़ी गई नगर निगम की दुकानों के बदले नई दुकानें बनाने के निर्देश भी दिए।

ओमनगर, बशारतपुर में रोड निर्माण का लेआउट देखा, नाले को कवर्ड करें अफसर

निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री के काफिले का तीसरा ठहराव ओमनगर, बशारतपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने रहा। सीएम योगी ने यहां भी सड़क के लेआउट प्लान का अवलोकन किया। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने जलनिकासी के लिए हेड टू टेल मुकम्मल इंतजाम की हिदायत दी और कहा कि नाले के डक को अच्छे कवर्ड भी किया जाए ताकि फुटपाथ के रूप में उसका प्रयोग किया जा सके। कहा कि सड़क का और मोहल्ले का पानी आसानी से नाले में जा सके,

मेट्रो हॉस्पिटल के पास जनता से मुखातिब हुए सीएम

मुख्यमंत्री के निरीक्षण का अंतिम पड़ाव एचएन सिंह चौराहे से पहले मेट्रो हॉस्पिटल के पास रहा। यहां उन्होंने जलजमाव के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया है कलवर्ट बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम आपसी सामंजस्य से जलजमाव की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने मौजूद कई नागरिकों से भी बातचीत की और कहा कि अब तो आप लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

विरासत गलियारा में प्रभावित सभी लोगों को दें मुआवजा

सीएम योगी ने घंटाघर में विरासत गलियारा, मल्टीलेवल पार्किंग और घंटाघर के सुंदरीकरण का लेआउट प्लान देखा। गलियारा का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री सबसे पहले पांडेयहाता पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस गलियारे के निर्माण में जितने भी मकान और दुकान आए हैं, उनका मुआवजा दिया जाए। कोई भी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान जनता की सहूलियत के लिए यूटिलिटी डक के आकार का परीक्षण कर लेने के निर्देश दिए। विरासत गलियारा के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्यनगर में भी रुके। निर्माण का लेआउट देखने के बाद उन्होंने आर्यनगर में सार्वजनिक शौचालय बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने और खराब विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button