लखनऊ/मुम्बई, 3 नवंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के बाद मुम्बई में विभिन्न सुरक्षा एजेंसी हरकत में आ गयी हैं।
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शनिवार शाम अज्ञात नंबर से मिले संदेश के बाद जांच शुरू हो गयी है।
मुंबई पुलिस को मिले संदेश में धमकी दी गयी है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डाला जाएगा।
इस धमकी भरे मैसेज के बाद से सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है ।
मुंबई में वर्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और धमकी , भेजने वाले की भी तलाश की जा रही है।