
नई दिल्ली, 23 जून 2025
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जारी है। खराब फील्डिंग और कैच छोड़ने के कारण इंग्लिश टीम ने 465 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 75 गेंदों पर 47 रन बनाकर और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत फिलहाल 96 रन से आगे चल रहा है। हालांकि, भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फील्डरों द्वारा लगातार कैच छोड़ने को लेकर सनसनीखेज टिप्पणी की।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह खेल में गलतियों के बारे में ज्यादा सोचना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप कैच छोड़ते हैं, तो एक पल के लिए आपको निराशा होगी। लेकिन आप बैठकर इसके बारे में रो नहीं सकते। उन्होंने कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार खेल रहे हैं। नई स्थिति में गेंद को पहचानना मुश्किल होगा और यह सब स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। सभी जल्द ही सुधर जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि कैच छोड़ने वालों पर बुरी प्रतिक्रिया देना या गुस्सा करना उनके स्वभाव में नहीं है। इस बीच, यशस्वी जायसवाल के तीन अहम कैच छोड़ने के बावजूद बुमराह ने अपनी दृढ़ता से विदेशी धरती पर अपना दसवां फाइव विकेट हॉल हासिल किया।
वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। वह पाकिस्तान के वसीम अकरम से सिर्फ एक कदम पीछे हैं, जिनके नाम मुश्किल विदेशी पिचों पर 11 फाइव विकेट हॉल हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विदेशी टेस्ट में कुल 12 फाइव विकेट हॉल के साथ कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की।






