Uttar Pradesh

निकाले गए विधायकों पर अखिलेश का तंज, कहा… टेक्निकल इश्यू खत्म, भाजपा बना दे इन्हें मंत्री

लखनऊ, 24 जून 2025:

यूपी की राजधानी में मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में पार्टी से बाहर किये गए विधायकों पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा इनका टेक्निकल इश्यू खत्म कर दिया गया है भाजपा इन्हें मंत्री बना दे तो हम बाकियों की समस्या भी हल कर दें।

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पूर्व ही अमेठी गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह,रायबरेली के ऊंचाहार से मनोज पांडे व अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अभय सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन्हें पीडीए विरोधी बताकर जहां रहें विश्वसनीय रहें कहकर टिप्पणी भी की थी। फिलहाल इस मामले को लेकर मंगलवार को अखिलेश यादव एक बार फिर उस समय बोले जब इटावा के कथावाचक घटना को लेकर वो मीडिया से रूबरू हुए।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने तीनों विधायकों का टेक्निकल इश्यू खत्म कर दिया है। वो सपा से जुड़े रहने की वजह से मंत्री नहीं बन पा रहे थे। उनको ये कहकर टाला जा रहा था कि अभी आप सपा के हैं। मंत्री बनाये जायेगे तो संस्था छोड़नी पड़ेगी। दोबारा इलेक्शन होगा। इसलिए हमने ये समस्या खत्म कर दी। अब भाजपा की जिम्मेदारी है कि वो इन्हें मंत्री बना दे तो हम बाकी लोगों की समस्या भी हल कर दें। अखिलेश ने इस दौरान संजय सेठ पर भी तंज कसा, बिना नाम लिए बोले वो लोग जो खुद को बड़ा कारोबारी समझते हैं, असल में राजनीति की बोली लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button