
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 24 जून 2025:
बात जिंदगी बचाने की हो तो मौत से भी दो-दो हाथ कैसे किये जाते हैं ये नजारा मंगलवार को यूपी के लखीमपुर जिले में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने देखा। यहां एक युवक हमला करने वाले तेंदुए से ही भिड़ गया। मजदूरी करने वाले युवक ने तेंदुए को हावी होने नहीं दिया तेंदुए दांव बदलता रहा तो युवक भी उसे बार-बार धूल चटाता रहा। गर्दन दबोचकर घूंसों की बारिश कर दी। अचकचा कर तेंदुआ भागा और खेत मे छिप गया। हालांकि वन विभाग ने उसे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया लेकिन कुछ वनकर्मी भी जख्मी हो गए। जख्मी युवक का इलाज भी चल रहा है।
ये रोमांचक मुकाबला जिले की धौरहरा तहसील के ग्राम बबुरी में हुआ। यहां एक ईंट भट्ठा है। मिहीलाल गौतम नामक युवक मजदूरी करता है। मंगलवार शाम मिहीलाल काम कर रहा था तभी दबे पांव आये तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मिहीलाल घबराया नहीं बल्कि मौत सामने देखकर उसने खुद को उसके हवाले करने के बजाय मोर्चा संभाल लिया। तेंदुआ उसे गिराकर युवक की गर्दन दबोचना चाहता था लेकिन मिहीलाल खुद को बचाते हुए उस पर हावी होता गया।
इस दौरान ग्रामीणों का मजमा भी लग गया लेकिन वो ईंट पत्थर नहीं चला सकते थे क्योंकि उससे मिहीलाल चोट खा जाता। हालांकि कई लोगों ने निशाना साधकर ईंट मारे जो तेंदुए को लगीं भी। ग्रामीण सामने का मंजर देखकर शोर मचाने लगा। तेंदुए को नाकाम होते देख ग्रामीण मिहीलाल का जोश बढाने में लग गए। इधर मिहीलाल ने मानो कुश्ती करने की ठान ली हो। नजारा उल्टा हो गया तेंदुआ मिहीलाल की जकड़ में आ गया था मिहीलाल किसी पहलवान की तरह उसे दबाकर घूंसे मारता रहा।
काफी देर तक दोनों की कुश्ती होती रही। आखिरकार युवक के चंगुल से छूटते ही तेंदुए ने युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया और भाग गया। वो भागकर एक खेत में छिप गया। खबर पाकर वन विभाग की टीम भी आ गई। जाल बिछाया गया और ट्रैंकुलाइज करने में सफलता हासिल कर ली। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कैद कर लिया है।
तेंदुए से हुई कुश्ती में मिहीलाल बुरी तरह घायल हुआ है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। डॉक्टरों ने उसके घावों की मरहम पट्टी की है। अपने साहस से सबकी नजरों में हीरो बने मिहीलाल का वीडियो भी वायरल हो गया। ये वीडियो जिसने भी देखा अचरज में पड़ गया। सांसद आनंद भदौरिया ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मिहीलाल की हिम्मत को सराहा। पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने भी उसका वीडियो शेयर किया है।